businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑपरेशन शक्ति : सुरक्षित आतिथ्य के लिए ओयो और नागपुर पुलिस साथ मिलकर करेंगे काम

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 operation shakti oyo and nagpur police will work together for safe hospitality 743497नागपुर। ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी, ओयो ने नागपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन शक्ति' अभियान को अपना समर्थन दिया है। इस अभियान का उद्देश्य मानव तस्करी को रोकना और शहर के होटलों को अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों से सुरक्षित रखना है। 
ओयो ने पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षित हॉस्पिटैलिटी पर एक सेमिनार आयोजित किया, जिसमें जागरूकता बढ़ाने, संबंधित लोगों को जानकारी देने और होटलों में अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ मिलकर काम करने पर जोर दिया गया। इस सेमिनार में शहर के 50 से अधिक ओयो होटल संचालकों और शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। 
ओयो का कहना है कि उसके पास पहले से ही मजबूत सुरक्षा व्यवस्था है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उसके प्लेटफॉर्म पर जुड़े सभी होटल स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सुरक्षा नियमों का पालन करें। इसमें मेहमानों का अनिवार्य रूप से सत्यापन, स्टाफ को समय-समय पर जागरूक करना, निगरानी के बेहतर इंतज़ाम और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को देना शामिल है। इसके साथ ही, होटल साझेदारों और उनके कर्मचारियों को नियमित रूप से सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे मेहमानों के व्यवहार या असामान्य चेक-इन पैटर्न जैसे संकेत पहचान सकें और समय रहते जरूरी कदम उठा सकें। 
ओयो ने भरोसा दिलाया कि नागपुर के सभी पार्टनर होटल पुलिस के 'ऑपरेशन शक्ति' के तहत जारी किए गए अन्य दिशा-निर्देशों का भी पालन करेंगे। इनमें होटल परिसर में अनैतिक और गैर-कानूनी गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस का संकल्प दर्शाने वाला बोर्ड प्रमुखता से लगाना शामिल है। नागपुर ज़ोन 1 में ऑपरेशन शक्ति के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अमोल देशमुख ने कहा, "ऑपरेशन शक्ति आतिथ्य क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम की दिशा में एक सक्रिय कदम है। हमें ओयो जैसे साझेदारों का सहयोग मूल्यवान लगता है, जिनकी भागीदारी इस पहल को सफल बनाने में अहम् भूमिका निभाती है।" 
नागपुर में इस साझेदारी के जरिए ओयो ने शहर और इसके बाहर सुरक्षित, जिम्मेदार और समुदाय-केन्द्रित आतिथ्य माहौल बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। गगनदीप गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट और रीजन हेड- महाराष्ट्र, ओयो, ने कहा, "फर्जी ओयो होटल एक बड़ी समस्या हैं। हम पुलिस से अपील करते हैं कि ओयो के नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले इन होटलों पर सख्त कार्रवाई करें। हम पुलिस के साथ मिलकर एक ऐसा पारदर्शी सिस्टम बना रहे हैं, जिसमें जानकारी का आदान-प्रदान लगातार हो और कार्रवाई तुरंत हो, ताकि नागपुर को मेहमानों के लिए एक सुरक्षित शहर बनाया जा सके।" 
यह पहल, भारत भर में सुरक्षित और जिम्मेदार आतिथ्य सुनिश्चित करने के लिए ओयो के राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है। इस प्रयास के तहत, ओयो ने नोएडा, चंडीगढ़, लखनऊ, बेंगलुरु, पुणे और कोलकाता सहित कई शहरों में इसी तरह के सेमिनार आयोजित किए हैं, जिससे स्थानीय पुलिस बलों के साथ उसका सहयोग और मजबूत हुआ है।

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]