businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्याज रूलाने लगा,सरकार आयात की तैयारी में

Source : business.khaskhabar.com | Aug 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 onion prices continues to hike, govt mulls importमुंबई। महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश में प्याज की कमी हो रही है और त्योहार के मौसम में होलसेल मार्केट में भी प्याज की आवक कम होने से दाम आसमान छूने लगा है। नाशिक जिले में प्याज की सबसे बडी मंडी लासलगांव में गुरूवार को प्याज की कीमत 5 हजार रूपए प्रति ç`ंटल रही। हालांकि सरकार प्याज के आयात के लिए कदम उठा चुकी है। इनदिनों महाराष्ट्र में रिटेल मार्केट में प्याज की कीमत 60 और 70 रूपए प्रति किलो है और यह संभावना जताई जा रही है कि यह कीमत 90 और 100 रूपए तक पहुंच सकती है। लासलगांव में एक पखवाडेे के दौरान प्याज की कीमत 5 हजार रूपए प्रति ç`ंटल तक पहुंच गई है। गुरूवार को प्याज की कीमत 5 हजार रूपए प्रति ç`ंटल से बढकर 5 हजार 200 रूपए प्रति ç`ंटल तक पहुंच गई। लेकिन नीलामी के समय यह कीमत 5 हजार 500 रूपए प्रति ç`ंटल को छू गई थी। सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और बिहार में कम बरसात होने के कारण प्याज की पैदावार कम हुई है।