ONGC 2 तेल कुंओं के विकास पर 5.1 अरब डॉलर खर्चेगी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2016 | 

नई दिल्ली। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने सोमवार को कहा कि वह कृष्णा-गोदावरी बेसिन में दो हाइड्रोकार्बन फील्ड के विकास के लिए 5.1 अबर डॉलर निवेश करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ओएनजीसी के निदेशक मंडल ने गहरे जल वाले ब्लॉक केजी-डब्ल्यूएन-98/2 के क्लस्टर-2 के तहत पडऩे वाले फील्ड के विकास के लिए फील्ड विकास योजना (एफडीपी) को मंजूरी दे दी है।’’
कंपनी के मुताबिक, ‘‘विकास पर 5.07637 अरब डॉलर खर्च होगा।’’
कंपनी के मुताबिक, इस क्लस्टर से इसके पूरे जीवनकाल में कुल 2.35 करोड़ टन तेल और 50.7 अरब घन मीटर गैस हासिल होगा।
परियोजना जून 2020 तक पूरी होगी। जून 2019 से प्राकृतिक गैस का दोहन संभव हो सकेगा, जबकि तेल उत्पादन मार्च 2020 से शुरू हो पाने का अनुमान है।(IANS)