बीजिंग। वनप्लस के बारे में इस वक्त कहा जा रहा है कि यह मार्च में अपने
फ्लैगशिप 'वनप्लस 9' सीरीज को लॉन्च कर सकता है, जिसमें वनप्लस 9 और 9 प्रो
शामिल होगा, लेकिन अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में सुझाया गया है कि संभवत:
वनप्लस 9 लाइट को भी इनके साथ लॉन्च कर दिया जाएगा। एंड्रॉयड सेंट्रल की
रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 9 लाइट में कई सारी चीजें हाल ही में लॉन्च हुए
वनप्लस 8टी के समान होगी। इसे 90 हर्ट्ज या 120 हर्ट्ज के एमोलेड डिस्प्ले
और 8टी की ही तरह क्व ॉड-कैमरा सेटअप के साथ पेश किए जाने की बात कही जा
रही है।[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]
[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]
[@ विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह]