वन प्लस 8 प्रो 12 जीबी रैम के साथ आएगा : रिपोर्ट
Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2020 | 

बीजिंग। वन प्लस अपने आने वाले स्मार्टफोन वन प्लस प्रो पर काम कर रहा है
और रिपोर्ट्स की माने तो यह 12 जीबी रैम के साथ मार्केट में आएगा।
गिजमो
चाइना की रविवार की खबर के अनुसार, वन प्लस 8 प्रो के गिकबेंच लिस्टिंग
में यह भी खुलासा हुआ है कि इसमें एंड्रॉइड 10 होने के साथ-साथ क्वालकॉम
स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर होगा।
स्मार्टफोन में सुपर स्मूथ 120
हट्र्ज का डिस्प्ले दिया जा सकता है। लिंक के अनुसार, डिवाइस में पंच होल
के साथ वाले फ्रंट कैमरा सहित फुल-स्क्रीन डिजाइन होगा, जिसमें 6.65 इंच का
फ्लूइड डिस्प्ले दिया जाएगा।
गिजमो चाइना ने सोमवार को कहा कि वन
प्लस 8 प्रो का एक प्रोटोटाइप हाल ही में देखा गया, जिसके अनुसार, इसमें एक
ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले के साथ ही वन प्लस प्रो जैसे एक कर्वड डिस्प्ले
दिया गया है। (आईएएनएस)
[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]
[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]
[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]