वनप्लस 5टी की 5 मिनट में हुई बिक्री
Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2017 |
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने शुक्रवार को कहा कि उसके नए लांच किए गए वनप्लस 5टी की बिक्री महज 5 मिनटों में ही अमेजन पर एक घंटे की ‘विशेष प्रीव्यू सेल’ के दौरान हो गई।
वनप्लस इंडिया के महा प्रबंधक विकास अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने ‘अर्ली एक्सेस सेल्स’ के दौरान भारत में और विश्व स्तर पर ग्राहकों की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया देखी। हमारे दिल्ली और बेंगलुरू स्थित ‘एक्सपीरिएंट स्टोर्स’ पर हजारों प्रशंसकों की भीड़ रही।’’
अग्रवाल ने कहा, ‘‘वनप्लस 5टी की खुली बिक्री 28 नवंबर से सभी चैनलों पर शुरू होगी, जिसमें अमेजन डॉट इन, वनप्लसस्टोर डॉट इन, चुने हुए क्रोमा स्टोर्स और बेंगलुरू और दिल्ली के ‘एक्सपीरिएंस स्टोर्स’ शामिल है।’’
इस डिवाइस में 5 इंच का फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें नया ‘सनलाइट डिस्प्ले’ दिया गया है जो तेज रोशनी के अनुरूप अपनी चमक को ढाल लेता है।
ड्यूअल कैमरा से लैस इस डिवाइस में सुपर-फास्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है तथा ग्राफिकल प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए ‘एड्रेनो 540’ जीपीयू है।
(आईएएनएस)
[@ इन्हें खाने से आता है चेहरे पर डबल निखार]
[@ इन 11 उपायों को अपनाने से रुकती है लक्ष्मी, धन-धान्य से भरा रहता है घर]
[@ क्या है कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन और इसके नाम से क्यों छूटते हैं पाक के पसीने]