SBI में 2 दिन में 53 हजार करोड रूपये जमा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 11, 2016 | 

मुंबई। 500 और 1000 रूपये के पुराने नोट बंद होने के बाद भारतीय स्टेट बैंक
में पिछले दो दिनों में 53,000 करोड रूपये जमा हुए हैं। बैंक की चेयरमैन
अरूंधती भट्टाचार्य ने यह जानकारी दी है।
भट्टाचार्य ने कहा कि गुरूवार को
बैंक में 31,000 करोड रूपये और शुक्रवार को 22,000 करोड रूपये जमा किए गए।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बैंक ने 1,500 करोड रूपये मूल्य के पुराने
नोटों को बदलकर नए नोट जारी किए हैं। केंद्र सरकार ने मंगलवार को घोषणा की
कि आठ नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 रूपये के नोटों की वैधता नहीं रह
जाएगी।
बैंक की दूसरी तिमाही का परिणाम घोषित करने के दौरान संवाददाताओं से
उन्होंने कहा,नकदी जल्दी खत्म हो रही है, लेकिन हम इसका ध्यान रख रहे हैं।
घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अभी 50 दिन का समय है। जब तक डेबिड कार्ड को
प्रमुखता दें।
(आईएएनएस)