businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनटीपीसी का मुनाफा 41 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ntpc q4 standalone net profit up 41 percent 316859मुंबई। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने मुनाफे में 40.69 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कुल मुनाफा 2,925.59 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में यह 2,079.40 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय साल-दर-साल आधार पर 13.08 फीसदी बढक़र 23,617.83 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 20,886.85 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, संपूर्ण वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान कंपनी के मुनाफे में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 10,501.50 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने आगे कहा कि उसके निदेशक मंडल ने ‘‘वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 2.39 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।’’

कंपनी ने कहा कि इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए इस साल फरवरी में 2.73 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश का भुगतान किया था।
(आईएएनएस)

[@ हर काम में सफलता पाने के लिए करें ये पांच काम ]


[@ तिल से जानें लडकियों का स्वभाव]


[@ जब अंतरंग पलों के दौरान गर्लफ्रेंड बन गई सांप!]