मणिपुर में पूर्वोत्तर व्यापार सम्मेलन7से
Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2016 | 

अगरतला। पूर्वोत्तर क्षेत्र के संसाधन और आर्थिक संभावना का प्रदर्शन करने
के लिए केंद्र सरकार सात अप्रैल से मणिपुर में तीन दिवसीय व्यापार सम्मेलन
आयोजित करने जा रही है। केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा
यहां शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि वह मणिपुर सरकार के साथ
मिलकर इंफाल में 7-9 अप्रैल तक पूर्वोत्तर व्यापार सम्मेलन-2016 आयोजित कर
रहा है।
बयान में कहा गया है,यह सम्मेलन सरकार की एक्ट ईस्ट नीति के तहत आठ राज्यों
वाले पूवरेत्तर की संपदा, संभावना और क्षमता के प्रदर्शन के लिए आयोजित
किया जा रहा है।
सम्मेलन में व्यापार और वाणिज्य क्षेत्र के सभी हितधारकों को आमंत्रित किया
गया है। हस्तशिल्प, हथकरघा और पर्यटन मंत्रालय के प्रतिनिधियों को भी
आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में सरकार की एक्ट ईस्ट नीति के तहत 10
सदस्यीय आसियान देशों के साथ व्यापार और वाणिज्य की संभावना भी निकलकर
सामने आएगी।
सम्मेलन संभावित निवेशकों के लिए भी उपयोगी होगा, क्योंकि वे निवेश के
माहौल और क्षेत्र की संभावना को अधिक अच्छी तरह समझ सकेंगे। मंत्रालय ने गत
महीने नई दिल्ली में तीन दिवसीय गंतव्य पूर्वोत्तर-2016 आयोजित किया था
जिसका उद्देश्य शेष भारत को इस क्षेत्र के अधिक करीब लाना था।
(आईएएनएस)