businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब 2000 रुपये तक के कार्ड पेमेंट पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स

Source : business.khaskhabar.com | Dec 08, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no service tax up to card payment of 2000rs 136260नई दिल्ली। सरकार ने कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढावा देने के लिए एक नई घोषण की है। नई घोषणा के तहत 2000 रुपए तक के कार्ड पेमेंट पर सर्विस टैक्स नहीं देना होगा। आपको बता दें कि नोटबंदी के फैसले से होने वाली लोगों की दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने लोगों के कैशलेस ट्रांजेक्शन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की अपील की थी। गौरतलब है कि नोटबंदी का फैसला बीते 8 नवंबर को लिया गया था।
अब आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड से 2,000 रुपए तक के पेमेंट पर सर्विस टैक्स नहीं देना होगा। अभी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 14 फीसदी का सर्विस टैक्स वसूला जाता है। इस लिहाज से 2,000 रुपए के हर पेमेंट पर आपको 280 रुपए बचेंगे। इसे आम जनता के लिए एक बड़ी राहत माना जा सकता है।
दरअसल, सरकार काले धन के खिलाफ लड़ाई लडऩे की दिशा में नगदी के माध्यम से होने वाले लेन-देन की जगह डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर जोर दे रही है। इसके लिए सरकार ऑनलाइन और कार्ड पेमेंट जैसे विभिन्न विकल्पों को सुविधाजनक और आकर्षक बनाने में भी जुटी है।