businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूरिया के दाम नहीं बढेंगे, जारी रहेगी सब्सिडी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no hike in urea prices, subsidy to continueनई दिल्ली। केंद्रीय रासायनिक एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने यूरिया की कीमत में किसी तरह की बढोतरी करने से इनकार किया। राज्यसभा में शुक्रवार शाम एक निजी सदस्य विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार कोई भी सब्सिडी किसी भी उर्वरक पर या भारत की खाद्य सुरक्षा से संबंधित किसी भी वस्तु पर किसी भी तरह की सब्सिडी को हटाने के बारे में विचार नहीं कर रही है।

मंत्री ने कहा कि सरकार गोरखपुर, तलचर और रामागुंडम में बन्द पडी उर्वरक कंपनियों को फिर से शुरू करके देश में उर्वरकों का उत्पादन बढाने का हर तरह से प्रयास कर रही है। मंत्री ने कहा कि सरकार मेंगलूरू, चेन्नई और तुतीकोरिन में तीन उर्वरक कंपनियों में सब्सिडी को बढाएगी बशर्ते राज्य सरकार नेफ्ता आधारित वैट में छूट दे।

व्यापक उर्वरक नीति का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि एन-पी-के (नाइट्रोजन, फास्फोरस व पोटाश) उर्वरकों की कीमतों को कम करने के लिए न्यूट्रीएन्ट आधारित सब्सिडी (एनबीएस) को युक्तिसंगत बनाने के लिए वैज्ञानिक चर्चा की जरूरत है। उर्वरकों के असंतुलित उपयोग के मुद्दों पर चर्चा करते समय हमें यूरिया ओरगेनिक, बायोफर्टिलाइजर और माइRो न्यूट्रीएन्ट पर ध्यान देने की जरूरत है। मंत्री ने उम्मीद जताई कि बजट में एक हजार से अधिक मृदा परीक्षण केन्द्रों की स्थापना की घोषणा से किसानों को मदद मिलेगी। उन्होंने 16 करो़ड रूपये से अधिक की लागत से किसानों को मृदा परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।