businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनटीपीसी का बीएसईएस राजधानी और बीएसईईएस यमुना पर कोई बकाया नहीं

Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no dues owed by bses rajdhani bses yamuna to ntpc 511161नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की दो मुख्य बिजली वितरण कंपनियों बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईईएस यमुना पावर लिमिटेड पर राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) का कोई बकाया नहीं है।

केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने इस बाबत लोकसभा में जानकारी दी थी।

केंद्रीय मंत्री ने सदन को बताया कि बीएसईएस राजधानी और बीएसईईएस यमुना पर एनटीपीसी का अभी कोई बकाया नहीं है।

एनटीपीसी ने बीएसईएस राजधानी को वित्त वर्ष 2021-22 में 4,116 मिलियन यूनिट और बीएसईईएस यमुना को 2,037 मिलियन यूनिट बिजली की आपूर्ति की थी।

दिल्ली को एनटीपीसी से 1,800 मेगावाट बिजली मिलती है, जिसमें से बीएसईएस को 1,500 मेगावाट प्राप्त होता है।

उन्होंने बताया कि बिजली खरीद समझौते के तहत दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों को बिजली की आपूर्ति करता है। उन्होंने बताया कि बीएसईएस राजधानी को वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 7.17 प्रतिशत और बीएसईईएस यमुना को 7.98 प्रतिशत की पारेषण हानि हुई है।

--आईएएनएस

[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]