businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no change in petrol diesel prices 489783नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने ऑटो ईंधन पेट्रोल और डीजल के पंप की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी करने के एक दिन बाद गुरुवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

देश के सबसे बड़े ईंधन रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमत दिल्ली में 101.34 रुपये और 88.77 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित बनी हुई है।

मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 107.39 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है, जबकि डीजल की दरें भी 96.33 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित बनी हुई हैं।

देश भर में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें गुरुवार को स्थिर रहीं, लेकिन उनकी खुदरा दरें किसी विशेष राज्य में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर भिन्न थीं।

तेल कंपनियों द्वारा अपनाए गए मूल्य निर्धारण फार्मूले के तहत, उनके द्वारा दैनिक आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों की समीक्षा और संशोधन किया जाता है। नई कीमतें सुबह छह बजे से प्रभावी हो गई हैं।

कीमतों की दैनिक समीक्षा और संशोधन पिछले 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों पर आधारित है।

पिछले हफ्ते 74 डॉलर प्रति बैरल का आंकड़ा छूने के बाद बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड अब करीब 72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। (आईएएनएस)


[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]