रिलायंस लाइफ में निप्पॉन लाइफ की हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 21, 2016 | 

मुंबई। विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने
जापानी कंपनी निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस
लाइफ इंश्यारेंस (आरएलआई) में हिस्सेदारी बढ़ाकर 49 फीसदी करने की मंजूरी
दे दी। इस निवेश के बाद आरएलआई का मूल्य बढ़कर 1.5 अरब डॉलर हो जाएगा।
कंपनियों द्वारा जार बयान में कहा गया है कि आरएलआई में अपनी हिस्सेदारी
बढ़ाकर 49 फीसदी करने के लिए निप्पॉन लाइफ 2,265 करो़ड रूपये में अतिरिक्त
23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।
बयान के मुताबिक, ""निवेश के बाद नई शेयरधारिता संरचना के अनुरूप कंपनी का
नाम भी बदलकर रिलायंस निप्पॉलन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी हो जाएगा।""
बयान में कहा गया है, ""नए निवेश के बाद आरएलआई का मूल्य करीब 10,000 करो़ड
रूपये (1.5 अरब डॉलर) हो जाएगा, जो देश में जीवन बीमा क्षेत्र में काम
करने वाली कंपनियों में सर्वाधिक है।""
निप्पॉन की तरफ से नया निवेश हो जाने के बाद रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस और
रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट में निप्पॉलन लाइफ का कुल निवेश बढ़कर 8,630
करो़ड रूपये (1.3 अरब डॉलर) हो जाएगा।
(IANS)