बुलेट टे्रन पर निर्णय व्यवहार्यता रपट के बाद : प्रभु
Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2015 | 

पणजी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना पर निर्णय एक व्यवहार्यता अध्ययन की जांच के बाद लिया जाएगा। यह अध्ययन फिलहाल जारी है। प्रभु रेल मंत्रालय की कई परियोजनाओं के लांच के लिए गोवा में थे। प्रारंभ में बुलेट ट्रेन पर पूछे गए प्रश्A को नजरअंदाज करने के बाद उन्होंने कहा, ""व्यवहार्यता अध्ययन की जांच पूरी हो जाने के बाद हम उसपर कोई निर्णय लेंगे।"" भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों में बुलेट ट्रेन परियोजना एक प्रमुख वादा था।