businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चौपाटी पर "मेक इन इंडिया" समारोह को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 news supreme court clears chowpatty beach for make in indiaदिल्ली। मुंबई के चौपाटी बीच पर 13 फरवरी को मेक इन इंडिया समारोह आयोजित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चार अन्य देशों के प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे। महान्यायवादी मुकुल रोहतगी के सर्वोच्च न्यायालय को यह बताने पर कि कार्यक्रम से भारत और उसकी संस्कृति का प्रचार होगा, शीर्ष अदालत के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमवाई इकबाल और न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा की पीठ ने कार्यक्रम की अनुमति दे दी। रोहतगी ने बताया कि कार्यक्रम से देश का सम्मान जुडा है और इसमें 56 देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। उन्होंने अदालत को कहा कि अगर अगर चौपाटी पर कार्यRम आयोजित करने पर उच्च न्यायालय की रोक सही है तो इंडिया गेट पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन क्यों किया जाता है। उच्च न्यायालय द्वारा गठित समिति के अधिवक्ता ने अदालत से आग्रह किया कि कार्यक्रम उनकी निगरानी में आयोजित किया जाना चाहिए क्योंकि इससे यातायात प्रभावित होगा। इस पर रोहतगी ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र सरकार और केंद्र कर रहे हैं इसलिए वे सभी इससे जुडे सभी मामले संभाल लेंगे।