businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर मार्केट फिर धडाम, 400 अंक टूटा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 news share market under massive boom fall by  points   मुंबई। दुनियाभर के बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर पडता दिख रहा है। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। निफ्टी और सेंसेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

बाजार 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। फिलहाल बीएसई सेंसेक्स 420.37 (-1.72प्रतिशत) पॉइंट की गिरावट के साथ 24,059.47 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 134.00 (-1.80 प्रतिशत) पॉइंट की गिरावट है। निफ्टी 7,301.10 पर कारोबार कर रहा है। अगर हम सेक्टरवार गिरावट देखें तो सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

बैंक, रीयल्टी, मेटल, ऑटो सेक्टर में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 154.07 अंकों की गिरावट के साथ 24,325.77 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78.10 अंकों की गिरावट के साथ 7,357.00 पर खुला।

निफ्टी फिफ्टी में शामिल कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर वेदांता, केयर्न इंडिया, आदानी पोर्ट्स, यस बैंक, रिलायंस, ओएनजीसी, बैंक ऑफ ब़डौदा, एलऎंडटी, टाटा स्टील शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयरों में 3.50 फीसदी से लेकर 6 फीसदी तक की गिरावट है।