businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

असहिष्णुता के खिलाफ आरबीआई गवर्नर भी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 news now rbi chief speak against intolerance says economic progress only from tolerance  नई दिल्ली। समाज में बढी रही असहिष्णुता के खिलाफ आवाज उठाने वालों की लिस्ट लगातार लंबी ही होती जा रही है। अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने बिगडते माहौल को विकास के लिए बाधा करार दिया है। रघुराम राजन ने शनिवार को आईआईटी दिल्ली में कन्वोकेशन प्रोग्राम के दौरान छात्रों को संबोधित करने के दौरान यह बात कही।

आरबीआई प्रमुख ने कहा कि सहनशीलता और एक-दूसरे के लिए सम्मान की भावना से समाज में संतुलन कायम होगा, जो विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने आर्थिक तरक्की के लिए बहस को जरूरी करार दिया।

उन्होंने कहा कि चीजों पर प्रतिबंध लगाने से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि नए-नए विचारों को जगह देने के लिए माहौल सुधारने की जरूरत है, इसके जरिए ही विकास का रास्ता खुलेगा।