businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब एचडीएफसी ने घटाई ब्याज दरें, जानें-होम लोन पर कितनी देनी होगी किस्त

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 news bank interest rate cut on homeloan have a look  मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बाद अब देश की सबसे बडी हाउसिंग फिनांस कपंनी एचडीएफसी लिमिटेड ने होम लोन पर ब्याज दर में 20 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है। इसके चलते अब होम लोन के लिए ब्याज दरें 9.9 प्रतिशत कर दी गई हैं। नई दरें 13 अप्रेल से लागू होंगी और इसका लाभ नए ओर पुराने दोनों ही ग्राहकों को मिलेगा।

अगर 20 साल के लिए 50 लाख रूपए का लोन है तो अब मासिक किश्त में करीब 663 रूपए का फर्क पडेगा। पहले जहां मासिक किश्त 48583 रूपए की होती थी, तो अब यह किश्त 47920 रूपए होगी।


गौरतलब है कि हाल ही में रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समीक्षा करते हुए बैंकों को कडी फटकार लगाई थी। रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने ब्याज दरों में कटौती नहीं करने पर गहरी चिंता जताते हुए कटौती की सलाह दी थी। इसके बाद तीन प्रमुख बैंकों ने कर्ज की अपनी आधार दर में कटौती की घोषणा की थी।