नया एलजी विंग हुआ अपडेट, डुअल स्क्रीन के इस्तेमाल में होगी आसानी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2021 | 

सोल। एलजी ने अपने डुअल
स्क्रीन स्मार्टफोन विंग में इस मकसद के साथ एक बहुत बड़ा अपडेट किया है,
जिससे कि इसमें मल्टीटास्किंग कार्यक्षमता को बेहतर बनाया जा सके।
एलजी विंग स्मार्टफोन के लिए इस अपडेट को वेरिजोन के माध्यम से पेश किया
गया है। जीएसएमएरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें नवंबर 2020 से एंड्रॉयड
सुरक्षा पैच शामिल है।
इस हालिया सॉफ्टवेयर अपडेट में फेच/सेंड बटन
और एक फिंगर जेस्चर को शामिल किया गया है ताकि एक ऐप को एक स्क्रीन से
दूसरे स्क्रीन में भेजने में आसानी हो।
इसमें एक और नया अपडेट
शामिल है, जिसके तहत ऐप/विजेट/फोल्डर के नामों को दूसरे स्क्रीन के होम
स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। ऐसे में यूजर्स द्वारा दूसरे स्क्रीन पर जिस ऐप
को शामिल करना है उस काम में आसानी हो जाएगी।
रिपोर्ट में कहा गया है, ण्लजी विंग में लाए गए इस नए अपडेट में कैमरा ऐप से ही सीधे तौर पर क्यूआर कोड को स्कैन किया जा सकेगा।
इसमें
वाई-फाई सेटअप को भी आसान किए जाने की बात कही जा रही है। अपडेट में 5जी
आइकॉन में भी बदलाव लाया गया है और एक अतिरिक्त डिफॉल्ट वॉलपेपर को शामिल
किया गया है। (आईएएनएस)
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]
[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]
[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]