businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अगले साल तक नये मैक मिनी के लॉंच होने की संभावना कम

Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 new high end mac mini may not launch until 2023 report 508333सैन फ्रांसिस्को। ऐसी संभावना जतायी जा रही थी कि एप्पल इसी साल नया मैक मिनी लॉंच करेगा लेकिन एक नयी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि यह लॉंच अगले साल तक के लिये टाल दिया गया है।

एक प्रतिष्ठित विश्लेषक मिंग ची कुओ के मुताबिक एप्पल इस साल एक नया हाई एंड का मैक मिनी और 27 इंच के डिस्प्ले के बिना मिनी एलईडी डिस्प्ले बाजार में उतारने की योजना बना रहा है।

कंपनी का मौजूदा मैक मिनी एम1 चिपसेट के साथ उपलब्ध है। नये मॉडल में एम2 चिपसेट होने या एम2प्रो के होने की संभावना है।

एम2 में एम1 के जैसे ही 8 कोर सीपीयू होने की उम्मीद है लेकिन इसकी स्पीड और क्षमता पहले से जरुर बेहतर होगी।

ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिग कंपनी 2023 में अपना पहला 3एनएम चिप बाजार में उतारने वाली है और निक्के ई एशिया के मुताबिक एप्पल अपने नये आईपैड में इसका इस्तेमाल पहले करेगा।

हाल में मिंग चो कुओ ने ट्वीट किया कि मैकबुक एयर के 2022 वर्जन में एम1 चिप का इस्तेमाल होगा लेकिन यह अधिक उन्नत होगा।

इसके अलावा स्क्रीन और फ्रेम का कलर ऑफ व्हाइट हो सकता है तथा कीबोर्ड भी मैचिंग ऑफ व्हाइट रंग का हो सकता है।

मैकबुक एयर 2022 में यूएसबी सी पोर्ट, 30 वाट का पावर एडैप्टर, फुल साइज फंक्शन की, मल्टीपल एक्स्टर्नल सपोर्ट और मैगसेफ चार्जिग कनेक्टर होगा।

--आईएएनएस

[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]