जनवरी में लॉन्च होगी फोर्ड की यह कार
Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2015 | 

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड की कार एंडेवर अगले वर्ष 2016 के जनवरी माह में लॉन्च होगी। फोर्ड अपनी इस कार को जनवरी 2016 में ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो से पहले लॉन्च कर देगी।
खबरों के अनुसार इस कार की प्री बुकिंग दिसंबर माह से ही शुरू हो जाएगी। फोर्ड एंडेवर दो डीजल इंजन में जाएगी। फोर्ड एंडेवर में 2.2 लीटर फोर सिलेंडर वाला इंजन लगा होगा। वहीं 2.2 लीटर इंजन में ऑटोमैटिक के एडिशन में एक 6 स्पीड मैनुअल भी है।
फोर्ड एडेवर में डुअल फ्रंट, साइड एंड कर्टेन एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड एंड ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। साथ ही इसमें मल्टीमीडिया एंटरटेनमेंट सिस्टम, एक इलेक्ट्रिक टेलगेट, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ऑफ थर्ड रॉ सीट बैक्स व लेदर उपहोलस्टेरी ऑफर किए जाएंगे।