businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईंधन,खनिज मूल्य गिरने से थोक महंगाई दर नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 negative growth in wholesale inflation rate for fifth monthनई दिल्ली। थोक महंगाई दर मार्च 2015 में साल-दर-साल आधार पर नकारात्मक 2.33 फीसदी रही जो लगातार पांचवें महीने की नकारात्मक वृद्धि दर है। फरवरी में यह नकारात्मक 2.06 फीसदी थी। बुधवार को जारी आंकडों के मुताबिक ईंधन और खनिज मूल्य में गिरावट ने थोक महंगाई दर में गिरावट में प्रमुख भूमिका निभाई। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) से संबंधित आंकडे के मुताबिक मार्च में प्याज 36.49 फीसदी महंगा हुआ।

इस दौरान दलहन, सब्जियां और फल क्रमश: 13.22 फीसदी, 9.68 फीसदी और 7.48 फीसदी महंगे हुए। प्राथमिक वस्तुओं का मूल्य 0.8 फीसदी बढ़ा, जबकि विनिर्मित वस्तुओं और ईंधन मूल्य क्रमश: 0.19 फीसदी और 12.56 फीसदी घटा। ईंधन और बिजली श्रेणी में डीजल 12.11 फीसदी सस्ता हुआ, पेट्रोल 17.7 फीसदी सस्ता हुआ और एलपीजी 7.9 फीसदी सस्ता हुआ।

विनिर्मित वस्तुओं में सीमेंट और चूना 8.29 फीसदी महंगा हुआ, जबकि चीनी, चमडे और लौह उत्पाद क्रमश: 4.24 फीसदी, 2.74 फीसदी और 5.98 फीसदी सस्ता हुए। आधिकारिक आंकडों के मुताबिक पिछले पांच महीने से थोक महंगाई दर में नकारात्मक वृद्धि दर्ज की जा रही है। अक्टूबर 2014 में 1.66 फीसदी रहने के बाद यह दर नवंबर 2014, दिसंबर 2014, जनवरी 2015 और फरवरी 2015 में क्रमश:नकारात्मक 0.17 फीसदी, नकारात्मक 0.5 फीसदी, नकारात्मक 0.95 फीसदी और नकारात्मक 2.06 फीसदी रही थी। सोमवार को जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकडे के मुताबिक मार्च में उपभोक्ता महंगाई दर 5.17 फीसदी रही जो तीन महीने में सबसे कम थी।