नैना किदवई एचएसबीसी से सेवानिवृत्त
Source : business.khaskhabar.com | Oct 01, 2015 | 

कोलकाता। एचएसबीसी इंडिया ने अपनी चेयरपर्सन नैना लाल किदवई की सेवानिवृत्ति की घोषणा कर दी। किदवई 13 वर्षो तक एचएसबीसी की अध्यक्ष रहीं। सेवानिवृत्त होने के साथ-साथ किदवई ने एचएसबीसी एशिया-प्रशांत बोर्ड के कार्यकारी निदेशक पद से भी इस्तीफा दे दिया।
किदवई ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, मेरी उम्र सेवानिवृत्त होने की हो चुकी है और अब समय आ चुका है कि मेरे जीवन के भिन्न पडाव में प्रवेश करूं। मैं महिला सशक्तिकरण और जल तथा स्वच्छता जागरूकता की दिशा में अधिक समय बिताना चाहती हूं। इन क्षेत्रों में पिछले एक दशक से मैं विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ काम करती रही हूं।
किदवई ने 2002 में एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट इन इंडिया की उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के तौर पर एचएसबीसी में प्रवेश किया। उन्हें 2006 में एचएसबीसी ग्रूप का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया। साल 2007 में वह एचएसबीसी इंडिया की सीईओ बनीं और 2009 में चेयरपर्सन पद ग्रहण किया। (आईएएनएस)