businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मुकेश अंबानी ने सातवें साल भी अपना वेतन 15 करोड रूपए रखा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mukesh ambani stiil set his income as 15 crore     नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने लगातार सातवें साल अपना अधिकतम सालाना वेतन 15 करोड रूपए पर सीमित रखा है। हालांकि, इसी दौरान कंपनी के अधिकांश निदेशकों के वेतनमान में मामूली कमी दर्ज की गई। सबसे धनी भारतीय अंबानी ने 2008-09 से ही अपने अधिकतम वेतन भत्तों को 15 करोड रूपए पर सीमित रखा है। इस तरह से वह सालाना लगभग 24 करोड रूपए छोड रहे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 31 मार्च, 2015 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है, "चेयरमैन व प्रबंध निदेशक का वेतनमान 15 करोड रूपए पर सीमित रखा गया है जबकि इसके लिए मंजूरशुदा राशि 38.86 करोड रूपए है। यह प्रबंधकीय वेतनमान स्तर को कम रखने के लिए व्यक्तिगत उदाहरण पेश करने की उनकी इच्छा का प्रतीक है।"

उल्लेखनीय है कि कार्याधिकारियों (सीईओ) के अनाप शनाप वेतनमान को लेकर बहस के बीच अंबानी ने अक्टूबर 2009 में स्वैच्छिक रूप से वेतनमान 15 करोड रूपए पर सीमित रखने का फैसला किया था। इस दौरान कंपनी के कार्यकारी निदेशक पी एम एस प्रसाद का वेतनमान 6.03 करोड रूपए पर अपरिवर्तित रहा है। वहीं आलोच्य वित्त वर्ष में रिफाइनरी प्रमुख पवर कुमार कपिल का वेतनमान 2.49 करोड रूपए से घटकर 2.41 करोड रूपए रह गया।