businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोटो एक्स4 : मध्यम श्रेणी में बढिय़ा स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 moto x4 sets the bar for mid range smartphones 281194नई दिल्ली। लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने मध्यम कीमत खंड में ‘मोटो एक्स4’ डिवाइस लांच किया है। ‘मोटो एक्स4’ के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये हैं और इसका मुकाबला इसी कीमत खंड के स्मार्टफोन वीवो वी7 प्लस और ओप्पो एफ3 प्लस से है।

इस फोन का डिजायन मोटो जी5 प्लस से मिलता जुलता है। इसका स्क्रीन 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले हैं और इसकी बॉडी मेटल से बनी है।

इसका फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के नीचे हैं नेविगेशन की का काम भी करता है।

इसका प्राइमरी कैमरा ड्यूअल कैमरा है (12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल) जो ड्यूअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ है। यह दिन की रोशनी में बेहतरीन तस्वीरें खींचता है, जबकि रात में प्रोफेशनल मोड फीचर के साथ ही वांछित तस्वीरें प्राप्त हुई।

इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो कम रोशनी में भी बढिय़ा काम करता है। इसमें सेल्फी पैनोरमा फीचर दिया गया है, जिससे ग्रुप फोटो खींचा जा सकता है।

‘मोटो एक्स4’ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर है। इसके स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह जल प्रतिरोधी डिवाइस है जिसे आईपी 68 रेटिंग मिली है।

इस्तेमाल के दौरान इस फोन में गर्म होने या धीमा पडऩे जैसी कोई समस्या नहीं है।

इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो भारी इस्तेमाल के बावजूद एक दिन से ज्यादा चलता है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है, जो फोन के एक घंटे से कम समय में पूरा चार्ज कर देता है।
(आईएएनएस)
हालांकि इस पर एसफाल्ट एक्सट्रीम जैसा हार्ड कोर गेम स्मूथ अनुभव नहीं दे पाया। हालांकि मध्यम श्रेणी में यह एक बढिय़ा स्मार्टफोन है।

[@ बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय]


[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]


[@ B. Spl: तो ये है किशोर कुमार के गीत ‘पांच रूपइया बारह...’ का राज]