businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मूडीज ने भारत के बैंकिंग सेक्टर की बढाई रेटिंग

Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 moodys upgrades indian banking system to stableनई दिल्ली। मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने भारतीय बैंकिंग प्रणाली का परिदश्य नकारात्मक से सुधारकर स्थिर कर दिया। उसने उम्मीद जताई है कि बैंकों के परिचालन माहौल में धीरे-धीरे सुधार आने से भविष्य में एनपीए कम बढेगा।

मूडीज ने नवंबर 2011 में भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के लिए नकारात्मक परिदश्य का अनुमान जाहिर किया था क्योंकि इसका मानना था कि बैंकों का एनपीए (वसूल न किया जा सकने वाला ऋण) बढ रहा है। मूडीज के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ साख अधिकारी श्रीकांत वाडलमणि ने कहा अगले 12 से 18 महीने के दौरान भारतीय बैकिंग प्रणाली का स्थिर परिदश्य दर्शाता है कि बैंकों के बेहतर होते परिचालन माहौल से ऋण संबंधी समस्या बढने की गति कम होगी जिससे फंसे ऋण का अनुपात अपेक्षाकत स्थिर होगा।

मूडीज ने एक रपट में कहा कि स्थिर परिदश्य के संबंध में मूडीज का आकलन पांच मुख्य कारकों-परिचालन माहौल में सुधार, स्थिर परिसंपत्ति जोखिम एवं पूंजी, स्थिर वित्तपोषण और नकदी-पर आधारित है।