businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विकास दर 2016-17 में 7.5 फीसदी रहेगी:मूडीज

Source : business.khaskhabar.com | Feb 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 moodys forcast growth rate to remain 7.5 percent in 2016 17मुंबई। अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने गुरूवार को देश की विकास दर का अनुमान जारी करते हुए कहा कि 2016 और 2017 में देश की विकास दर 7.5 फीसदी रहेगी। मूडीज ने कहा कि भारत चीन की सुस्ती जैसे बाहरी घटनाRमों से कमोबेश अछूता रहेगा और सस्ती कमोडिटी से लाभ में रहेगा। मूडीज ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य 2016-17 रिपोर्ट में कहा कि देश का आर्थिक परिदृश्य मुख्यत: घरेलू कारकों से तय होगा।

गुरूवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया,भारत को सस्ती कमोडिटी का लाभ मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक अगले पांच साल में देश का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 34 फीसदी बढने का अनुमान है, जबकि चीन और भारत को छोडकर जी20 की शेष उभरती अर्थव्यवस्था में यह महज 3.6 फीसदी होगी। गत सप्ताह जारी आधिकारिक आंकडे के मुताबिक देश की विकास दर मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 7.3 फीसदी रही है, जो दूसरी तिमाही में 7.7 फीसदी थी, हालांकि एक साल पहले की समान अवधि की 7.1 फीसदी से यह अधिक है।

(आईएएनएस)