businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रियलमी 13 प्रो सीरीज 5जी में मोनेट से प्रेरित डिजाइन बढ़ा रहा स्मार्टफोन की खूबसूरती

Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 monet inspired design in realme 13 pro series 5g enhances the beauty of the smartphone 652097नई दिल्ली । डिजिटल युग में हमारे स्मार्टफोन सिर्फ कम्युनिकेशन डिवाइस नहीं रह गए हैं, वे हमारे पर्सनल असिस्टेंट्स और एंटरटेनमेंट हब बन गए हैं।

वे दिन गए जब किसी फोन की कीमत सिर्फ उसकी प्रोसेसिंग पावर या कैमरा क्वालिटी से मापी जाती थी। आज के उपभोक्ता ऐसे डिवाइस की ओर आकर्षित हो रहे हैं जो न सिर्फ बेहतरीन परफॉर्म करते हैं, बल्कि उनकी पर्सनल स्टाइल के अनुकूल हो। इस बदलाव ने स्मार्टफोन डिजाइन के एक नए युग की शुरुआत की है, जहां टेक्निकल खासियत के साथ-साथ यूजर एक्सपीरियंस को भी समान महत्व दिया जाता है।

रियलमी मानता है कि स्मार्टफोन का डिजाइन उसकी कार्यक्षमता के समान ही जरूरी है। इसके लिए उसने रियलमी डिजाइन स्टूडियो की स्थापना की, जो इनोवेटिव मटेरियल, यूनिक फॉर्म्स और उभरती टेक्नोलॉजी पर फोकस करता है। डिजाइन एक्सीलेंस के प्रति यह प्रतिबद्धता उनकी फ्लैगशिप नंबर सीरीज में झलकती है, जो किफायती कीमतों पर एडवांस फीचर्स प्रदान करते हैं।

प्रत्येक नए मॉडल के साथ, रियलमी अलग-अलग डिजाइन को एक्सप्लोर करता है और इमर्सिव विजुअल एक्सपीरियंस की सीमाओं को आगे बढ़ाता है।

इस फिलॉसफी का लेटेस्ट अवतार अपकमिंग रियलमी 13 प्रो सीरीज 5जी- एआई के साथ अल्ट्रा क्लियर कैमरा में देखा जा सकता है। ये मॉडल रियलमी और बोस्टन के म्यूजियम ऑफ फाइन आर्ट्स (एमएफए) के बीच एक अभूतपूर्व सहयोग पर आधारित है, जो आर्ट क्यूरेशन और एग्जीबिशन में ग्लोबल लीडर है।

खूबसूरत प्रकृति को कैद करने के लिए फ्रांसीसी पेंटर क्लाउड मोनेट का डेडीकेशन शानदार है। उसने अपने पूरे जीवनकाल में "ग्रेनस्टैक्स" की 25 पेंटिंग और "वाटर लिली" की 250 से ज्यादा पेंटिंग बनाईं। उनका लक्ष्य दिन के अलग-अलग समय और अलग-अलग मौसमों में एक ही सीन को कैद करना था।

मोनेट के विजन से प्रेरित होकर, रियलमी ने इन सीरीज में से दो सबसे क्लासिक मास्टरपीस को चुना। डिजाइन टीम ने स्मार्टफोन के डिजाइन में मोनेट द्वारा कैद की गई लाइट एंड शैडो को शामिल किया है, जिससे प्रत्येक डिवाइस को प्रभावी रूप से आर्ट के एक हैंडहेल्ड वर्क में बदल दिया गया है।

रियलमी 13 प्रो 5जी और रियलमी 13 प्रो प्लस 5 जी, दोनों में मोनेट से प्रेरित सुंदरता है, जो ग्लास बैक पैनल के लिए मोनेट गोल्ड और मोनेट पर्पल और वीगन लेदर ऑप्शन के लिए एमराल्ड ग्रीन में उपलब्ध है। ये कलर चॉइस सूरज की रोशनी में गोल्डन हिस्टैक और मोनेट की पेंटिंग में पर्पल वाटर लिली को दर्शाते हैं, जो प्रकृति के साथ जुड़ाव की भावना पैदा करते हैं।

मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए एक नए इंप्रेशन के साथ रियलमी ने ऐसे स्मार्टफोन बनाए हैं जो उसे उसकी कार्यक्षमता से कहीं आगे ले जाते हैं। रियलमी 13 प्रो 5जी और रियलमी 13 प्रो प्लस 5जी केवल कम्युनिकेशन डिवाइस नहीं रह गए हैं, यह हमारे पर्सनल असिस्टेंट्स और एंटरटेनमेंट हब बन गए हैं।

यह विजन रियलमी को बाजार में अनोखे रूप के तौर पर पेश करता है। एक्सेसिबल स्मार्टफोन के लिए अपेक्षाओं को फिर से परिभाषित करता है और साबित करता है कि यह सभी यूजर्स के लिए सुलभ हो सकता है।

रियलमी 13 प्रो सीरीज 5जी जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी।

--आईएएनएस

 

[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]