नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सिंगापुर के समकक्ष ली सीन लूंग मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) और सिंगापुर के पेनाऊ के बीच सीमा-पार कनेक्टिविटी के शुभारंभ के गवाह बनेंगे। लॉन्च भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक रवि मेनन द्वारा किया जाएगा।[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]
[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]
[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]