सरकार की ये कैसी चाल! पेट्रोल पर लागत से ज्यादा टैक्स!
Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2015 | 

नई दिल्ली। सरकार पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढोत्तरी कर आम आदमी की जेब काट रही है व अपनी तिजोरी भर रही है। 6 तारीख को पेट्रोल पर 1 रूपये 60 पैसे तो डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर की एक्साइज डयूटी बढा दी गई है।
इसके नतीजे में देश में पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स और ड्यूटी तेल की लागत से भी ज्यादा हो गई हैं। पेट्रोल पर एक साल में पांच बार एक्साइज ड्यूटी बढाने के कारण ऎसा हुआ है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60 रूपये 70 पैसे प्रति लीटर हो गई है जिसमें 31 रूपये 20 पैसे टैक्स और एक्साइज ड्यूटी के हैं। डीजल की कीमत 45 रूपये 93 पैसे प्रति लीटर है जिसमें 17.45 रूपये टैक्स और एक्साइज ड्यूटी के हैं।
इस साल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9 रूपये 35 पैसे और डीजल पर 6 रूपये 90 पैसे बढाई गई है। एक्साइज ड्यूटी बढाने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने का फायदा आम लोगों को नहीं मिल रहा है।