businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबाइल एंटी वायरस सॉफ्टवेयर की बिक्री बढ़ी : अमेजन

Source : business.khaskhabar.com | Dec 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mobile antivirus software sold most in 2016 amazon 135604नई दिल्ली। ऐसे समय में जब साइबर अपराधी दुनिया भर में लाखों डिवाइस को निशाना बना रहे हैं, ई-रिटेलर अमेजन ने कहा है कि इस साल मोबाइल सॉफ्टवेयर की बिक्री में 100 फीसदी से अधिक की वृद्धि देखी गई है। इनमें एंड्रायड प्रोटेक्शन सॉफ्टवेयर शीर्ष पर हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, पीसीज, टैबलेट्स की बढ़ती बिक्री और इंटरनेट की बढ़ती पैठ के साथ ही भारतीय ग्राहक अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों की सुरक्षा के लिए विभिन्न सॉफ्टवेयर ऑनलाइन खरीद रहे हैं।’’

देश भर में सबसे ज्यादा एंटीवायरस प्रोटेक्शन किट की खरीदारी हो रही है और मोबाइल सॉफ्टवेयर श्रेणी में यह सबसे ज्यादा बिकनेवाला उत्पाद है। इनमें सबसे प्रसिद्ध ब्रांड कास्परस्की, के7 और क्विक हील हैं।

कंपनी ने कहा, ‘‘गैरशैक्षणिक सॉफ्टवेयरों में एंटीवायरस, इंटरनेट सिक्युरिटी और टोटल प्रोटेक्शन और ऑफिस यूज से दूसरे अन्य सॉफ्टवेयरों की बिक्री में पिछले एक साल में 85 फीसदी का इजाफा हुआ है।’’

अमेजन ने कहा कि मुंबई में सबसे ज्यादा मोबाइल सॉफ्टवेयर की बिक्री हुई है। इसके बाद बेंगलुरू और दिल्ली हैं। वहीं, अहमदाबाद और चंडीगढ़ में भी इनकी मांग में वृद्धि देखी गई। (आईएएनएस)