मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मिला-जुला रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.1 बजे 18.08 अंकों की मजबूती के साथ 34,866.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 2.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,593.55 पर कारोबार करते देखे गए। [@ यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं]
[@ जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें ]
[@ चलेगी भी और उडेगी भी, देखी है कभी ऐसी कार]