माइक्रोसॉफ्ट बंद करेगा सेला में नोकिया की यूनिट, छिनेगी 2300 लोगों की नौकरी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2015 | 

हेलसिंकी। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी फिनलैंड केे सेलो में नोकिया ओवाईजे की यूनिट बंद करने जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के इस निर्णय से 2300 लोगों की नौकरी खतरे में पड गई है। गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने पहले ही वैश्विक छंटनी की घोषणा की थी।
इसमें माइक्रोसॉफ्ट ने 7800 लोगों की छंटनी की घोषणा की थी। खबर है कि उसी निर्णय के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया की यह यूनिट बंद करने की घोषणा है। 10 साल पहले नोकिया ऑपरेशंस ने सेलो में 5000 लोगों को रोजगार दिया था और 2008 में भी रोजगार देने का सिलसिला जारी रहा था। अब माइक्रोसॉफ्ट के इस फैसले से 2300 लोगों का रोजगार छिन जाएगा।