businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोमैक्स का 3जी कैनवास स्पार्क 2 लॉन्च, कीमत 3,999 रूपए

Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 micromax launches new smartphone canvas spark 2 at rs 3999नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने कैनवास सीरीज के अन्तर्गत एक नया 3जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस नए स्मार्टफोन को माइक्रोमैक्स ने कैवास स्पार्क 2 के नाम से लॉन्च किया है।

माइक्रोमैक्स ने कैनवास स्पार्क 2 में 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी है। यह एक ड्युल सिम सपोर्ट स्मार्टफोन है जो कि एंड्रॉयड के 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढा सकते हैं।

माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क 2 में 5 मैगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैट्री 300 घंटो का स्टैंडबॉय टाइम देती है। साथ ही इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स हैं। यह स्मार्टफोन 30 सितंबर से ई कॉमर्स वेबसाइट पर मिलेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रूपए रखी है।