सेल्फी लवर्स के लिए माइक्रोमैक्स का सस्ता स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2016 | 

नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन
लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन विशेष तौर पर सेल्फी लवर्स के लिए है। इस
स्मार्टफोन को माइक्रोमैक्स ने बोल्ट सेल्फी के नाम से लॉन्च किया है। इस
स्मार्टफोन की कीमत भी ज्यादा नहीं है। इस स्मार्टफोन को माइक्रोमैक्स ने
4,999 रुपये में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के
बारे में। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले स्क्रीन 4.5 इंच की है। माइक्रोमैक्स
का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
साथ ही यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट है। इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम
लगी है। बोल्ट सेल्फी की इंटरनल मेमोरी 8 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड
की सहायता से बढाकर 32 जीबी तक कर सकते हैं। अब जानते हैं इस स्मार्टफोन के
फीचर्स के बारे में। इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और
फ्रंट में भी 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैट्री 1750
एमएएच पॉवर की है। कंपनी का दावा है कि यह 18 घंटे का टॉकटाइम और 260 घंटे
की स्टैंडबाय बैकअप देगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, जीपीएस,
माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स हैं।