मर्सिडीज बेंज की कीमतों में अगले साल होगी 3 फीसदी तक वृद्धि
Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2019 | 

नई दिल्ली। लग्जरी ऑटोमोबाइल विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया अगले
साल जनवरी 2020 से अपने सभी ब्रॉड मॉडल रेंज की कीमतों में वृद्धि करने जा
रही है। कंपनी ने बताया कि उसके विभिन्न ब्रॉड मॉडल रेंज की कीमतों में तीन
फीसदी तक वृद्धि की जाएगी।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा,
"विभिन्न इनपुट व कमोडिटी की लागतों में वृद्धि के मद्देनजर आने वाले दिनों
में कीमतों में इजाफा किया जाएगा।"
इससे पहले मंगलवार को ह्युंडई मोटर इंडिया ने कहा कि वह जनवरी 2020 से सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करेगी।
पिछले सप्ताह मारुति सुजुकी ने कहा था कि लागतों में वृद्धि होने के कारण वह अपने वाहनों के दाम में इजाफा करेगी।
(आईएएनएस)
[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]
[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]
[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]