नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इस सेगमेंट
में प्रवेश करने से पहले इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में और तेजी आने का
इंतजार करेगी। कंपनी के अध्यक्ष आर.सी. भार्गव ने बुधवार को यह बात कही।
ऑटो निर्माता के वित्तवर्ष 22 की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों पर एक
आभासी कार्यक्रम में भार्गव ने कहा, "ईवी की मात्रा 100 में है और वे हमें
थोड़ा कम उत्साहित करते हैं। अगर, मैं ईवी बेचना शुरू करता हूं तो मुझे एक
महीने में शायद 10,000 ईवी बेचना पसंद है या कुछ इस तरह का।"[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]
[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]
[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]