businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सेगमेंट में प्रवेश करने से पहले ईवी की 'ज्यादा मांग' का इंतजार करेगी : आर.सी. भार्गव

Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 maruti will wait for higher demand for evs before entering the segment rc bhargava 495015नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इस सेगमेंट में प्रवेश करने से पहले इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में और तेजी आने का इंतजार करेगी। कंपनी के अध्यक्ष आर.सी. भार्गव ने बुधवार को यह बात कही। ऑटो निर्माता के वित्तवर्ष 22 की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों पर एक आभासी कार्यक्रम में भार्गव ने कहा, "ईवी की मात्रा 100 में है और वे हमें थोड़ा कम उत्साहित करते हैं। अगर, मैं ईवी बेचना शुरू करता हूं तो मुझे एक महीने में शायद 10,000 ईवी बेचना पसंद है या कुछ इस तरह का।"

उन्होंने कहा, "अगर मैं सालाना 20 लाख कारें बेच रहा हूं, तो क्या मेरे लिए सालाना 100,00 कारों से कम बेचने का कोई मतलब है। मेरे पास एक ऐसी कार होनी चाहिए जो अधिक बिक्री योग्य हो। उत्पाद की अधिक मांग होनी चाहिए।"

हालांकि, उन्होंने कहा कि बाजार की स्थितियों, बुनियादी ढांचे की उपलब्धता और बैटरी की कीमतों के आधार पर, कंपनी 2025 से पहले ईवी लॉन्च कर सकती है। (आईएएनएस)

[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]