मारूति सुजुकी 30 हजार अल्टो कारें वापस मंगाएगी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2015 | 

नई दिल्ली। देश की सबसे बडी कार निर्मात्री कंपनी मारूति सुजुकी कंपनी अपनी 30 हार अल्टो कारें वापस मंगाने जा रही है ताकि इन वाहनों में दरवाजे से संबंधित गडबडी को दुरूस्त किया जा सके। कंपनी ने ऎसे नोटिस अपने वितरकों को जारी किए हैं व कहा है कि अल्टो-800 व अल्टो के-10 वेरियंट में ये समस आई है। ये वाहन वे हैं जो दिसंबर 2014 व 18 फरवरी 2015 के बीच बनी हैं। कंपनी की ओर से बताया गया कि अल्टो कारों के दाएं बाजू के दोनों दरवाजे की लैच एसेंबली को बदला जाएगा।