businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति ने मेंटेनेंस शटडाउन के बाद उत्पादन फिर शुरू किया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki resumes production post maintenance shutdown 45703चेन्नई। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने हरियाणा के अपने संयंत्र में उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है, जिसे रखरखाव के लिए बंद कर दिया गया था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दाखिल नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि उसने सोमवार को उत्पादन शुरू किया है।

कंपनी अर्धवार्षिक रखरखाव के लिए 27 जून से 2 जुलाई तक संयंत्रों को बंद करने वाली थी, लेकिन उसकी आपूर्तिकर्ता कंपनी सुब्रोस लिमिटेड के संयंत्र में 29 मई को आग लग जाने के बाद मारुति ने रखरखाव के लिए अपने संयंत्रों को बंद करने का कार्यक्रम आगे खिसकाकर 6-11 जून को कर दिया था।

बयान में कहा गया है कि सभी संबंधितों द्वारा कड़ी मेहनत के बल पर गुडग़ांव और मनेसर में मारुति सुजुकी के संयंत्रों का संचालन शुरू हो गया।(IANS)