लांच हुई मारूति सुजुकी की एस-क्रॉस, क्रेटा और डस्टर को देगी टक्कर
Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2015 | 

नई दिल्ली। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने आज अपनी नई कार एस-क्रॉस लांच कर दी है। कंपनी के सीईओ केनिचि आयुकावा के अनुसार एस-क्रॉस उन लोगौं को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो अपनी कार में पावर के साथ आराम भी चाहते हैं। कंपनी के अनुसार यह कार ऎसी चाहत रखने वालों के लिए श्रेष्ठ विकल्प है।
कंपनी ने एस-क्रॉस के दो मॉडल बाजार में उतारे हैं। हालांकि दोनों ही मॉडल डीजल इंजन के साथ लांच किए गए हैं। लेकिन एक मॉडल में 1300 सीसी पावर का इंजन लगा है जबकि दूसरे मॉडल में 1600 सीसी का इंजन लगा है।
मारूति की यह नई कार 23 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। एस-क्रॉस की बिक्री कंपनी के नेक्सा शोरूमों के जरिए की जाएगी। कार की कीमत दिल्ली शोरूम में 8.34 लाख रूपये से 13.74 लाख रूपये के बीच है। एस-क्रॉस हुंडई की एसयूवी क्रेटा और रेनो की डस्टर कार को टक्कर देगी।