मारुति सुजुकी की जुलाई में बिक्री 12.7 फिसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2016 | 

नई दिल्ली। देश की सबसे बडी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की
जुलाई महीने में बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। साल दर साल
आधार पर जुलाई में मारुति सुजुकी की बिक्री 12.7 फीसदी बढ़ी है। इस साल
जुलाई में मारुति सुजुकी ने 1.37 लाख वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले
साल जुलाई में कंपनी ने 1.21 लाख वाहनों की बिक्री की थी।
हालांकि
मारुति सुजुकी के एक्सपोर्ट में मामूली बढ़त दिखी है। सालाना आधार पर जुलाई
में मारुति सुजुकी का एक्सपोर्ट 11308 यूनिट से 0.3 फीसदी बढक़र 11338
यूनिट रहा है। सालाना आधार पर जुलाई में घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की
बिक्री 1.10 लाख यूनिट से बढक़र 1.25 लाख यूनिट रही है। सालाना आधार पर
जुलाई में मारुति सुजुकी के पैसेंजर कारों की बिक्री 91602 यूनिट से 2.2
फीसदी बढक़र 93634 यूनिट रही है।