businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बलेनो,डिजायर की 77 हजार कारें वापस मंगाई

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki india recalls 77000 baleno dezire cars 39947नई दिल्ली। मारूति सुजुकी इंडिया ने अपने दो मॉडल बलेनो और डिजायर की 77 हजार गाडियों को वापस बुलाने का फैसला किया है। कंपनी ने ये फैसला इन कारों के एयरबैग और फ्यूल फिल्टर में आ रही दिक्कत को देखते हुए लिया। मारूति के मुताबिक हैचबैक कार बलेनो की 75,419 इकाई को वापस लिया जाएगा ताकि उसके एयरबैग और ईंधन फिल्टर की खामियां दूर की जा सकें।

इसके अलावा कंपनी 1,961 काम्पैक्ट सीडान डीजायर भी वापस बुला रही है ताकि ईंधन फिल्टर बदले जा सकें। कंपनी ने शुक्र को एक बयान में कहा, तीन अगस्त 2015 से 17 मई 2016 के बीच विनिर्मित 75,410 बलेनो वापस बुलाई जाएंगी ताकि एयरबैग नियंत्रण साफ्टवेयर का उन्नयन किया जा सके। इसके अलावा तीन अगस्त 2015 से 22 मार्च 2016 के बीच विनिर्मित 15,995 बलेनो कार भी जांच और ईंधन फिल्टर की खामियां दूर करने के लिए बुलाई गई हैं।

पिछले सप्ताह कंपनी ने अपने मंहगे माडल एस-क्रॉस की 20,427 इकाइयों के लिए मुफ्त सेवा अभियान की घोषणा की थी ताकि ब्रेक के खराब हिस्से बदले जा सकें।