गंगा के रास्ते मारूति की कारों का सफर
Source : business.khaskhabar.com | Aug 13, 2016 | 

नई दिल्ली। केंद्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी
दी कि वाराणसी से दो जहाज मारूति कंपनी की गाडियां लेकर जलमार्ग से
कोलकाता के लिए रवाना होंगे।
गडकरी ने संसद में बताया कि राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम 2016 प्रभाव में आ
चुका है और इसके तहत वाराणसी से गंगा के जलमार्ग से दो जहाज कोलकाता के लिए
रवाना होंगे।
उन्होंने कहा कि गुडगांव से मारूति की गाडियां वाराणसी तक ले
जाई जाएंगी और वहां से उन्हें जलमार्ग से कोलकाता ले जाया जाएगा। उन्होंने
कहा कि पहली बार 1400 टन माल गंगा में जलमार्ग के माध्यम से ले जाया
जाएगा।
गडकरी ने कहा, दो साल में जलमार्ग से 200 लाख टन माल पहुंचाने का लक्ष्य
रखा गया है। जलमागों के लिए 48 डीपीआर पर प्रक्रिया चल रही है और आठ तैयार
हो गई हैं। भारत में इस क्षेत्र के परामर्शदाता नहीं होने के चलते
अमेरिका, नीदरलैंड समेत विदेशी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।