शीर्ष छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2015 | 

नई दिल्ली। सेंसेक्स में शामिल छह शीर्ष कंपनियों का बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 52,781 करोड रूपये घट गया जिसमें सबसे अधिक नुकसान आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस को हुआ। सप्ताह के दौरान 30 प्रमुख शेयरों वाले सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में ओएनजीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचयूएल को छोड बाकी छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा।
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 11,819.33 करोड रूपये घटकर 1,89,130.31 करोड रूपये रह गया। टीसीएस की बाजार हैसियत 11,487.94 करो़ड रूपये घटा जबकि एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 9,182.85 करोड रूपये कम हुआ। इनके अलावा आईटीसी का मूल्यांकन 9,154.77 करोड रूपये घटा।
इसी तरह आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 7,828.86 करोड रूपये और सीआईएल का मूल्यांकन 3,316.09 करोड रूपये घटा। इनके उलट एचयूएल का मूल्यांकन 23,212.03 करोड रूपये, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 6,908.06 करोड रूपये, ओएनजीसी का बाजार मूल्यांकन 1,539.99 करोड रूपये और एचडीएफसी का मूल्यांकन 1,377.92 करोड रूपये बढा।