महिंद्रा ने 8 जनवरी से बढ़ाई वाहनों की कीमत
Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2021 | 

मुंबई। ऑटोमोबील प्रमुख
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार से अपने निजी और वाणिज्यिक वाहनों की
कीमतों में लगभग 1.9 प्रतिशत का इजाफा करने का फैसला किया है। इसके चलते
वाहनों के दाम में मॉडल और वैरिएंट के आधार पर 4,500-40,000 रुपये तक की
वृद्धि हुई है।
बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार से ही प्रभावी हो जाएंगी।
कंपनी ने 'ऑल न्यू थार' के मामले में कहा, मूल्य वृद्धि 1 दिसंबर 2020 और 7 जनवरी 2021 के बीच की गई सभी बुकिंग पर भी लागू होंगी।
मोटर
वाहन डिवीजन, एमएंडएम के सीईओ वीजे नाकरा के अनुसार, पिछले कई महीनों में
कमोडिटी की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है जिसके चलते वाहनों की कीमत
बढ़ाना जरूरी था।
हमने एक अवधि के लिए अपनी लागत कम करने के लिए सभी
प्रयास किए हैं, लेकिन इनपुट लागत में वृद्धि के कारण हम इस मूल्य वृद्धि
को 8 जनवरी 2021 से लागू कर रहे हैं। (आईएएनएस)
[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]
[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]
[@ टी-20 रैंकिंग: कोहली टॉप 10 में शामिल, राहुल 6ठे स्थान पर पहुंचे]