महिन्द्रा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी नुवोस्पोर्ट लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2016 | 

नई दिल्ली। महिन्द्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को
लॉन्च कर दिया है। इस कार को महिन्द्रा ने नुवोस्पोर्ट के नाम से लॉन्च
किया है। महिन्द्रा ने नुवोस्पोर्ट को 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार
की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 7.35 लाख रुपये से शुरू है। महिन्द्रा की यह
कार क्वॉन्टो की जगह लेगी। आइए अब जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे
में। महिन्द्रा नुवोस्पोर्ट में स्प्लिट हैडलैंप्स, नया फ्रंट बम्पर दिया
गया है। नुवोस्पोर्ट में 1.5 लीटर का 3 सिलिंडर इंजन लगा है।
साथ ही इस कार
में स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। महिन्द्रा की यह
कार 17.45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। इस कार के टॉप वेरिएंट में
6.2 इंच का टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम लगा है। साथ ही इसमें एडजेस्टेबल
स्टीयरिंग, फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और
ऐल्यूमिनियम फिनिश पैडल्स जैसे फीचर्स भी हैं। अब बात करें इस कार के
सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक
ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन भी दिया गया है। साथ ही ड्राइवर एयरबैग को बेस
वेरिएंट में ऑप्शनल और बेस से ऊपर के वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है।