महिन्द्रा की वेरिटो भी हुई इलेक्ट्रिक....
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2016 | 

नई दिल्ली। इन दिनों भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ रही
है। इसको मद्देनजर रखते हुए कार कंपनिया अब भारतीय बाजार में अपनी चर्चित
कारों के इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च कर रही हैं। इसी क्रम में महिन्द्रा ने भी
अपनी चर्चित कार वेरिटो का ई संस्करण लॉन्च कर दिया है। महिन्द्रा ने इसे ई
वेरिटो के नाम से लॉन्च किया है।
गौरतलब है कि यह महिन्द्रा की दूसरी
इलेक्ट्रिक कार है। गौरतलब है कि इससे पहले महिन्द्रा की ई2ओ इलेक्ट्रिक
कार पहले से ही भारतीय बाजार में मॉजूद है। ई वेरिटो की दिल्ली में एक्स
शोरूम कीमत 9.5 लाख रूपए है। महिन्द्रा की नई ई वेरिटो पूरी तरह से
इलेक्ट्रिक सिडान है। इस कार को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।
कार के लुक की बात करें तो दिखने में यह कार काफी अच्छी लग रही है। ई
वेरिटो में 72 वॉट की लिथियम बैटरी लगी है। फिलहाल यह कार दिल्ली, मुम्बई,
बैंग्लुरू, पुणे, कोलकाता, चंढीगढ, हैदराबाद, जयुपर व नागपुर में ही बिक्री
के लिए उपलब्ध होगी।