businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इस स्मार्टफोन से अंधेरे में खींचे साफ फोटो और....

Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lumigon launches t3 smartphone with night vision camera 43780नई दिल्ली। लोगों को अभी तक अंधेरे में फोटो खींचने में काफी परेशानी का सामना करना पडता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। डेनमार्क की एक स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ल्यूमिगॉन ने नाइट विजन कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को ल्यूमिगॉन ने टी3 नाम से लॉन्च किया है। इस फोन में डुअल इन्फ्रारेड फ्लैश के साथ नाइट विजन कैमरा लगा है। अब जानते हैं इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में। इस स्मार्टफोन में 4.8 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 3 जीबी रैम है और इस फोन की इंटरनल मेमारी 128 जीबी है।

इस स्मार्टफोन में म्युजिक का लुत्फ लेने के लिए हाई क्वालिटी प्लेबैक सिस्टम भी दिया गया है। अब जानते हैं इस स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे से आप 4के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ ही इस फोन के होम बटन में 360 डिग्री फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगा है। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 50,000 रुपये।