businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सितंबर में घरेलू वाहनों की बिक्री में 26 प्रतिशत की हुई वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2020 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 low base recovery sep domestic passenger vehicles sales rise over 26 percent 455627नई दिल्ली। साल दर साल आधार पर सितंबर में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री में वृद्धि देखने को मिली है। शुक्रवार को जारी इंडस्ट्री डेटा के अनुसार, इस साल सितंबर में 2019 की इसी अवधि की तुलना में घरेलू बाजार में 26.5 प्रतिशत ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई। कुल 2,72,027 यात्री वाहन बेचे गए, जबकि पिछले साल इस अवधि में 2,15,124 बेचे गए थे।

इसी तरह, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में सितंबर के दौरान बिक्री में क्रमिक वृद्धि देखी गई।

अगस्त में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 14.16 प्रतिशत बढ़कर 215,916 यूनिट हो गई, जबकि पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान 1,89,129 यूनिट थी।
 (आईएएनएस)

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]


[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]